बस्ती 27 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में सोमवार को भगवती जागरण के दौरान राष्ट्र विरोधी नारा लगाने के मामले में बस्ती की पुलिस ने काफी सूझबूझ दिखाई जिसके चलते यह मामला शांत हो गया, पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयास से यह प्रकरण बातचीत के द्वारा शांत किया गया लेकिन पुलिस अधीक्षक ने थाने के आरक्षी पिंटू यादव और अर्जुन को लाइन हाजिर कर दिया गया है क्योंकि इन दोनों की ड्यूटी जागरण कार्यक्रम के दौरान लगाई गई थी दोनों ने अपने कर्तव्यों का अच्छरसा पालन नहीं किया जिस कारण एक किशोरी अचानक स्टेज पर चढ़कर राष्ट्र विरोधी नारे लगाने लगी जिसके चलते हिंदू संगठनों ने मार्ग जाम कर दिया था, इसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान और आशीष गुप्ता की तहरीर पर किशोरी समेत 9 लोगों पर राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास में एफआईआर दर्ज किया , साथ ही साथ इन पांच आरोपियों साहिबा, शहाबुद्दीन, निशा, मोहम्मद शमी ,मोहम्मद जाकिर अली उर्फ ईद और सुग्गन अली, निवासी नंद नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था।