बस्ती 27 अक्टूबर सनातन धर्म के प्रकांड विद्वान पंडित रमेश मिश्र ने अनुराग लक्ष्य के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि तारीख 28 अक्टूबर दिन शनिवार को देर रात 1:05 पर चंद्र ग्रहण लग रहा है 2:23 तक रहेगा पूरे भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटा पहले ही सूतक दोष प्रारंभ हो जाता है दिन में 4:05 पर सूतक दोष प्रारंभ होगा इस समय भगवान के नाम का श्रवण करना चाहिए जिससे कोई भी दुष्प्रभाव व्यक्ति पर न पड़े बहुत से लोग इस समय हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।