नीलगाय कार से टकराई ,कार के उड़े परखच्चे, नील गाय की मौत

 

बस्ती 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित सरैया गॉव के पास बीती देर रात्रि करीब दस बजे एक इको कार व नीलगाय से टकरा गई। जिसमें कार चालक व एक साथी को हल्की चोटें आई हैं। जबकि कुछ देर बाद नीलगाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ।
मेरी जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हथियागढ़ गॉव निवासी चालक अमित कुमार यादव पुत्र जगराम यादव 42 वर्ष अपने इको कार से साथी वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द निवासी आलोक शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला 28 वर्ष रूधौली से वापस हथियागढ़ लौट रहें थे। अभी ये दोनों सरैया गॉव के पास स्थित पार्किंग स्थल पहुँचने ही वाले थे कि अचानक एक नील गाय झाड़ से निकलकर सड़क पार करने वाली थी कि कार से जोरदार भिड़न्त हो गई। भिड़न्त के दौरान कार के दोनों एयर बैंग खुल गये। कार में सवार दोनों को हल्की चोटें आई हैं। अगर कार का बैग नहीं खुलता तो स्थिति और भयावह होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *