अ.श्रेया क्लब का नवरात्रि विशेष भजन संध्या आयोजन

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब नवरात्रि विशेष भजन संध्या का आनलाइन आयोजन दि.21 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ।

भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में आदि शक्ति जगत जननी माँ जी की सूक्ष्म उपस्थित में संपन्न भजन संध्या की शुरुआत डा. अर्चना श्रेया द्वारा माँ की सरस्वती वंदना से हुआ।

मातारानी के चरणों में अपने भजनों, गीतों की सुमधुर हाजिरी लगाने वाले माँ भक्तों में आ. विनीता लावानियां बेंगलुरु, शिवनाथ सिंह रायबरेली, प्रेमलता रसबिंदु गोरखपुर, भुलक्कड़ बनारसी, अमिता मिश्रा, गोंदिया महाराष्ट्र, आलोक यादव वाराणसी, डा. कमलेश मलिक गुड़गांव, ,प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे, डॉ मीना कुमारी परिहार ,बिहार ,प्रियंका भूतड़ा उड़ीसा, सतीश शिकारी, डा. अर्चना श्रेया, सुधीर श्रीवास्तव, सुनीता शिकारी आदि रहे।

कार्यक्रम संयोजन/ संचालन सतीश शिकारी ने किया

जबकि क्लब के मार्गदर्शक सुधीर श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापन किया। संस्थापिका डा. अर्चना श्रेया ने पूरे समय उपस्थित रहकर सभी के साथ तालियां बजाकर एक दूसरे का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *