बस्ती – 22 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में जिला बस्ती के थाना मुण्डेरवा क्षेत्र में प्रभारी एण्टी रोमियो टीम बस्ती मय टीम द्वारा एक नफर मनचला लड़का जो स्कूल के बाहर खड़ा होकर आने जाने वाली छात्राओं व महिलाओं पर गलत दृष्टि रख रहा था और गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.10.2023 को प्रभारी एण्टी रोमियो टीम म0उ0नि0 किरन भाष्कर मय टीम द्वारा थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के स्कूल गन्ना विकास इण्टर कालेज पास एक व्यक्ति गन्ना विकास इण्टर कालेज के पास खडा होकर आने जाने वाली लड़कियो व महिलाओं पर गलत दृष्टी रख रहा था जिससे आने जाने वाले लोगो में काफी आक्रोश था जिसको गिरफ्तारी बताते हुए मौके पर एक पक्षीय अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर थाना मुण्डेरवा के माध्यम से मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण श्याम पुत्र सुरेश ग्राम पडोखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर उम्र 26 वर्ष का निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली एण्टी रोमियो टीम में , म0उ0नि0 किरन भाष्कर प्रभारी एण्टी रोमियो टीम बस्ती, म0का0 शिल्पा मिश्रा एण्टी रोमियो टीम बस्ती , म0का0 स्वेता सरोज एण्टी रोमियो टीम बस्ती , म0का0 एकता सिंह एण्टी रोमियो टीम बस्ती रहे।