*डॉ0 रजनीकांत की तीसरी पुण्यतिथि पर हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन

गोरखपुर:: डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव समिति सेवा प्रकल्प द्वारा गुरुवार को डॉ0 रजनीकांत की तीसरी पुण्यतिथि पर एक बृहद निशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी पहले आने वाले लोगों को प्राथमिकता देने की घोषणा के बाद भी यहां रोगियों का शाम 4:00 बजे तक आने का सिलसिला चलता रहा

पुर्दिलपुर स्थित डॉ रजनीकांत क्लीनिक परिसर में सुबह 8 बजे से रोगियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और देर शाम तक चला सीवान,गोपालगंज, महाराजगंज, कौड़ीराम,बड़हलगंज,बस्ती एवं गोरखपुर के आसपास के क्षेत्रों के करीब 1000 रोगियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें विभिन्न बीमारियों के करीब 900 से ज्यादा लोगों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने परामर्श दिया साथ ही उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई इसके अलावा आंख के करीब 100 ऐसे लोगो का निशुल्क ऑपरेशन राज आई अस्पताल द्वारा किया जायेगा ,जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत हैं।

5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कान का ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा ,जो बच्चे जन्म से बहरे थे साथ ही कटे होंठ एवं तालू का भी ऑपरेशन निशुल्क किया जायेगा, शिविर में आंख की बीमारी से पीड़ित सिवान निवासी संगीता ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उपचार नहीं करा पा रहे थीं उनके लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ कौड़ीराम के 60 वर्षीय बुधराम ने बताया कि 6 माह से विभिन्न रोगों के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे लेकिन उपचार नहीं हो पा रहा था मेरे सामने कई तरह की समस्या आई जब इस शिविर की जानकारी हुई तो लगा यहां आकर सभी डॉक्टरों को एक साथ दिखा और पैसे भी नहीं लगे शिविर के लिए आयोजन समिति को उन्होंने बधाई भी दी इन रोगों के अतिरिक्त खून व पेशाब से संबंधित जांच की गई और रोगियों को रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दिया गया इस शिविर में पहली बार न्यूरो सर्जन डा. अनुराग, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अभिलाष ने करीब 150 से ज्यादा लोगों की जांच की और दवा दी गई। शिविर में शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों में डॉ. विजाहत करीम,डा. सीबी मद्धेशिया डॉ. एसएम सिन्हा, डॉ महेन्द्र अग्रवाल, डा. अनिल श्रीवास्तव, डॉ.राजेश यादव, डा. सुरहिता, डॉ. आसिफ मसूद, डॉ. हर्षवर्धन राय, डा. अनुराग, डा. अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ. त्रिलोक रंजन, डॉ.विनोद कुमार, डा. सुगंध , डॉ साक्षी, डॉ माणिक , डॉ. रिया, डा.आलोक, डॉ. मनोज, डॉ. अमित, डॉ पल्लवी, डॉ. चित्रांश सिन्हा, डॉ प्रणव यादव, डॉ. बी गुप्ता डॉ. अमिताभ, डा. विनय शकंर व डा. अन्नपूर्णा थे अंत में आयोजन समिति की सदस्य अनुपम श्रीवास्तव, शबनम श्रीवास्तव ने समुचित टीम को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ऐसे सरदार जसपाल सिंह, वी के सिंह, एस ए रहमान,ताल्हा हबीब, कामिल खान, प्रवीण श्रीवास्तव, डा सर्वर हुसैन, संतोष श्रीवास्तव,फारूख, यूसुफ,भारी संख्या में शहर के आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उनकी धर्मपत्नी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे पति डॉक्टर रजनीकांत साहब कोरोना काल में जनता की सेवा करते-करते भगवान को प्यारे हो गए हमने उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर से ही निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया और हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे यही हमारी श्रद्धांजलि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *