बस्ती 18 अक्टूबर शासन के निर्देश क्रम में जन समस्याओं एवं शिकायतों की निस्तारण हेतु बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय रुधौली पर ब्लॉक दिवस में बीडीओं धनेश यादव द्वारा आये हुए फरियादियो की समस्याओं को क्रमवार सुना और मौके ही विस्तारण किया वही कुछ मामले का निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को सीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया | बीडीओ ने कहा कि सचिव गांव में जाकर कर लोगों की समस्याओं सुनकर मौके पर ही निस्तारण कर दें जिससे फरियादियों को ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अवधेश कुमार, रिंगभान, विमल चंद्र मिश्र ,कोदई, प्रसाद गुरु प्रसाद, सिद्धू ,फूलचंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे l