बस्ती।18 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना अंतर्गत शिकायत पर तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसारबालू खनन माफियाओं से पुलिस कर्मियों की साठगांठ का मामला उजागर हुआ है। खनन माफिया का थाने के एक सिपाही से फोन पर बातचीत के ऑडियो वायरल हुआ था आधार पर कलवारी थाने के तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कलवारी थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी जगत नारायण यादव, आरक्षी राजेश यादव एवं बृजेश भारद्वाज को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है तीनों तकरीबन डेढ़ साल से यहां तैनात रहे। सीओ कलवारी आलोक प्रसाद को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर कलवारी के एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसओ ने बताया कि उनके कार्यकाल में अवैध खनन नहीं हो रहा है।