लावारिस 11 बाईकों की हुई नीलामी

मिल्कीपुर-अयोध्या अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज परिसर में वर्षों से लावारिस पड़ी मोटरसाइकिलों की नीलामी विभागीय उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद मंगलवार को नीलामी मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया।  ग्यारह मोटरसाइकिलों की नीलामी में कुल 90 हजार 860 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। जिसे सरकारी कोष में जमा कराकर दिया गया है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के थाना कुमारगंज परिसर में वर्षो पहले विभिन्न जगहों से बरामद लावारिस पड़ी बाईकों की नीलामी जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद 11 बाईकों की नीलामी हेतु नियुक्त सक्षम मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार आनन्द प्रकाश राय की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह, उप निरीक्षक संतोष मौर्या, उप निरीक्षक कमलेश साहनी की मौजूदगी में सकुशल सम्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि सभी 11 बाईकों का मूल्यांकन कराने के बाद 19 हजार 700 सौ रुपए कीमत निर्धारित थी। मालूम हो की बाइकों की नीलामी की जानकारी होते ही सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। वही इस प्रक्रिया के लिए नियुक्त कमेटी द्वारा 11 बाइकों की सर्वोच्च बोली लगाने वालों की बोली मंजूर की गई। लावारिस बाइकों की नीलामी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 11 बाईकों की हुई नीलामी से 90 हजार 860 रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। राजस्व विभाग को 19 हजार 7 सौ के सापेक्ष 71 हजार 107 रुपए का  फायदा हुआ। नीलामी के तहत मोटरसाइकिलों की खरीदारी में राम बहादुर, सूरज कुमार, शिव पदार्थ, राजेश, चंद्र प्रकाश, महेश, प्रदीप दुबे, रामधनी, दशरथ राम, रामधनी अजीत यादव द्वारा सर्वाधिक बोली लगाते हुए मोटरसाइकिले नीलामी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *