अयोध्या। ब्लड मैन आकाश गुप्ता ने झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स मेडिकल कालेज में अपना 46 वा रक्तदान कर महादनी बनें।
वें समूचे देश में रक्त संबध स्थपित करने की मुहिम छेड़ रखी है और देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्लड डोनेट करने का अनोखा संकल्प भी लिया है। इसके पूर्व इन्होंने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार राज्यों में भी रक्तदान कर चूके है और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए करीब दस राज्यों में सम्मानित भी हो चुके है।
देश भर के युवाओं के यूथ आइकन बन चुके आकाश गुप्त ने बताया कि लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना व उन्हे ब्लड मुहैया कराना ही मेरे जीवन का उद्देश है और सेवा भावना की प्रेरणा हमें अपने पिता स्व कृष्णा लाल गुप्त से विरासत में मिला हुआ है, जिनकी हत्या आतंकवादियों के द्वारा 12 अप्रैल 1991 को पंजाब में कर दिया गया था।
ज्ञातव्य हो ब्लड मैन आकाश गुप्त अयोध्या जिले के पूरा बाजार कस्बे के निवासी है और इनका मूल नाम शीतला प्रसाद गुप्ता है और वें राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन व मेजर घ्यान चंद खेल उत्थान समिति के संस्थापक/अध्यक्ष है और इसके बैनर तले अभी तक 111 रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब साढ़े पांच हजार मरीजों को ब्लड भी मुहैया करा चुके है और कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में सार्वाधिक रक्तदान कराने का रिकार्ड भी उक्त संस्था के नाम से दर्ज है।
उच्च शिक्षित आकाश गुप्त का मूल नाम शीतला प्रसाद गुप्ता है और जिले के पूरा बाजार कस्बे के निवासी है। वें मौजूदा समय में बिहार के सारण जिले में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत ह।