मदरसा शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई,आयोजित बैठक में मदरसा बच्चों की पढ़ाई को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चर्चा हुई,हर जगह पढ़ाई जा रही AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की पढ़ाई को मदरसों से भी जोड़ने का सरकार पहल कर रही है,अगले साल से कक्षा 6 से सभी बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी।
एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि मदरसों के बच्चों को भी समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जाए,एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप का नारा भी दिया था प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को आगे ले जाते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मदरसे के बच्चों को समय-समय पर शिक्षा के साथ-साथ रोजगार में भी उपलब्धता दी है उसी के तहत सरकार द्वारा आयोजित सभी जगह पर AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)की कक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसमें मदरसे के बच्चों को भी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की पढ़ाई कराई जाएगी,सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सारे प्रयास कर रही है,AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में बच्चे वीडियो कैसे बनाते हैं गूगल पे, फोन पे जैसे एप्लीकेशन को इस तरह बनाया जाता है उसकी जानकारी दी जाएगी,बस्ती पहुंची मदरसा परिषद बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉक्टर प्रियंका अवस्थी ने आयोजित बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि अच्छी शिक्षा देने के लिए योगी सरकार लगातार मदरसा के बच्चों को भी आगे बढ़ने का काम कर रही है,जिसको लेकर आज बस्ती प्रेस क्लब में जिले के सभी मदरसा स्कूल के शिक्षकों की मीटिंग बुलाई गई थी,मीटिंग में सभी को मदरसों में बच्चों को अगले महीने से कक्षा 6 से सभी बच्चों को AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की जानकारी दी जाएगी।
मिडिया से बात करते हुए रजिस्ट्रार डॉक्टर प्रियंका अवस्थी ने बताया की अगले सत्र से कक्षा 6 से AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को पढ़ाया जाना है,आप देख रहे हैं कि जो नई तकनीक आ रही है उसमें हमारे बच्चे इसमें पिछड़े न जिसको लेकर सरकार का प्रयास है कि सभी को की शिक्षा प्रदान की जाए इसी के तहत मदरसों में भी कोशिश की जा रही है कि हमारे बच्चे भी है जाने की AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्या है उसके तहत *एससीईआरटी* के माध्यम से एक टीम का गठन किया गया है,जिसका नाम *टीम उपाय* है,एक सुलभ भाषा में सारी तकनीक का जो AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के संबंध में है vedio बनाई है इसमें क्या-क्या बदलाव हो रही है या भविष्य में क्या कुछ होने वाली है,इलेक्शन क्या है गूगल मैप क्या है गूगल पे क्या है यह सब चीज कैसे बनती हैं क्या इनके पीछे की तकनीक है उसे तकनीक से हमारे बच्चे रूबरू हो सके बहुत ही सरल भाषा में या वीडियो बनाए गए हैं,मुख्यमंत्री का नारा है कि AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की शिक्षा सभी को प्रदान की जाय।
उपनिदेशक विजय प्रताप यादव ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है, मदरसे के बच्चों को इससे सीधा लाभ मिलेगा।
मदरसा शिक्षक संगठन के सचिव मौलाना मोहम्मद उम्मीद ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर मौलाना अब्दुल रहीम, मोहम्मद नईम, रिजवान अली, बसारतुल्लाह, परवेज अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।