डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रोविंग विधा के नेशनल कोच राजेश यादव को किया सम्मानित

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

– राजेश यादव ने हांगझाऊ चाइना एशियाड खेल में जीता 05 मेडल

– जनपद के स्टेडियम को अपग्रेड कर बढ़ायी जायेगी सुविधायें-डीएम

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कैम्प कार्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रोविंग विधा के नेशनल कोच राजेश यादव को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजेश यादव द्वारा हांगझाऊ चाइना एशियाड खेल में 05 मेडल जीतने एवं उनकी उपब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप जनपद के युवा खिलाड़ियों के यूथ आइकॉन हैं। इससे युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा खिलाड़ियों की उपलब्धि से उनका उत्साहवर्धन होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित करते हुये गौरव की अनुभूति करता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में स्थित कांशीराम स्टेडियम के रोनोवेशन, स्वीमिंग पूल, इनडोर हाल, स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण हेतु कार्यवाही कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिये जल्दी स्टेडियम के निर्माण की कार्यवाही तथा गांव-गांव में खेल मैदान विकसित कराने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, जिला क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार, स्पोर्टस एकेडमी कंचनपुर राकेश यादव, ओकारनाथ यादव, पहलवान जनार्दन यादव, सर्वेश, रमेश, मनीष चौहान, निहाल दूबे सहित तमाम खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *