जनपद न्यायधीश द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चलाये गये स्वच्छता जागरुकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पदक देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

– जनपद न्यायधीश ने स्वच्छता जागरुकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिये डीआईओएस, बीएसए एवं सूचना अधिकारी को पौधा भेंटकर किया सम्मानित

– जिलाजज ने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास गोस्वामी द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान में निष्ठापूर्वक मार्गदर्शन की किया सराहना।

संत कबीर नगर जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक चलाये गये स्वच्छता जागरूकता अभियान में निबंध, चित्रकला, रंगोली सहित विभिन्न हुनरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं स्वच्छता के प्रति विद्यालय के बच्चों सहित आम जनमानस को जागरुक करने में उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रयास करने वाले 10 छात्र/छात्राओं को प्रस्शति पत्र एवं सम्मान पदक देकर सम्मानित करते हुये उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें एवं आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेंहदावल की छात्रा मुस्कान द्वारा मा0 जनपद न्यायधीश को स्वच्छ भारत अभियान से सम्बन्धित चित्र भेंट किया गया। जिसपर मा0 जनपद न्यायधीश ने छात्रा की स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता एवं दक्षता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शुभकामनायें एवं आशिर्वाद दिया। स्वच्छता जागरुकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र/मोमेंटो प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं में सौरभ राय, मिस्बा खान, मुस्कान, संजू मौर्या, संजनी, नितिन कुमार, साधना प्रजापति, प्रिंस कुमार, दिव्या एवं अनुराधा मौर्या शामिल रहीं।

इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायधीश द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी के प्रतिनिधि एवं सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज को स्वच्छता जागरुकता अभियान में विभागीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन एवं भूमिका का निर्वहन करने पर पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मा0 जनपद न्यायधीश ने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गोस्वामी को स्वच्छता अभियान में निष्ठापूर्वक बेहतर मार्गदर्शन में सम्पन्न कराने पर धन्यवाद एवं शुभकामनायें दिया।

उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के तत्वाधान में दिनांक 02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2023 तक जनपद में स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च् प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता को अपनाने एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों जैसे प्रभातफेरी, चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया।

आज स्वच्छता जागरुकता अभियान के समापन अवसर पर मा0 जनपद न्यायधीश ने छात्र/छात्राओं एवं विभागीय अधिकारियों को सम्मानित करते हुये अपने सम्बोधन में बालक/बालिकाओं द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य निर्माता हैं। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये बच्चों की कुशलता एवं दक्षता को तराशने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद एवं शुभकामनायें दिया। सम्मान समारोह का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी रामभवन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकायें, छात्र/छात्रायें, न्यायिक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित कार्यालय द्वारा प्रसारित।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *