पौली ब्लाक क्षेत्र के कुल 56 ग्राम पंचायतों में यह कार्य क्रम चला जिसके तहत हर गांव के हर घर से मिट्टी, चावल सचिव और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में इकट्ठा कर के सुरक्षित रखा गया था जिसको बृहस्पतिवार को सभी ग्राम पंचायतों से क्लस्टर बना कर गांजे बाजे के साथ न्यायपंचायत स्तर वार पर कलश को इकट्ठा करते हुए ब्लाक मुख्यालय लाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी बिबेका नंद मिश्रा और प्रमुख राममिलन यादव यादव ने किया। खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि तिथि वार सभी ग्राम पंचायत में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा किया गया था 12अक्टुबर को पौली मे आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायत से इकट्ठा किया गया कलस ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित किया जा रहा है जिसे अगले तय कार्यक्रमानुसार जिला और प्रदेश होते हुए शहीदों के नाम दिल्ली भेजा जाएगा ।इस मौके एडीयो पंचायत दलसिंगार यादव, रामविलास, अतुल कुमार सचिव बृजेश यादव, संतोष मिश्रा,रामाकांत, अम्ब्रीश पटेल, राजेश यादव,सहित सभी ग्राम प्रधान जनता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
फोटो।