अयोध्या कार्यक्रम भवदीय पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम का समापन वामन मन्दिर के महंत पूज्य श्री वैदेही वल्लभ शरण महाराज जी ,राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव जी राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय प्रमुख श्री जेपी निरंजन जी राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सह सयोंजक अभिनवदीप जी का सु साकेत स्नाकोत्तर महाविद्यालय के कला विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती कुमुद सिंह जी कार्यक्रम संयोजक शिवम मिश्रा ने मां सरस्वती युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पआर्चन कर किया । राष्ट्र रंग का कार्य्रकम जो अयोध्या में 10 से 12 अक्टूबर तक विद्याकुंड वार्ड में आयोजित हो रहा था । उसमें पूरे प्रदेश के 20 निपुण कलाकारों के निर्देशन में 100 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी कलाकारों ने दीवारों पर रामायण के समय के किष्किंधा कांड अयोध्या सीता वियोग से सम्बंधित व सामाजिक संदर्भों पर आधारित चित्रण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रमुख जेपी निरंजन जी ने कहा कि भारत की लोक कला व लोक संस्कृति के बारे में बहुत व्यापक महत्व है ऐसी गतिविधियां समाज को जागरूक करने का कार्य करती है युवाओं को मंच देने का कार्य करती है भारत में कला वा संस्कृति का अटूट संबंध रहा है भारतीय कलाओं ने सदैव समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है भारत की कला सदैव वैज्ञानिक दृष्टिकोण की रही है भारत में विविधता में एकता नहीं बल्कि एकता में विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन है केरल में रहने वाला वह पूर्वोत्तर में रहने वाला भारतीय नागरिक भी भारत की कलाओं के संबंध में एकमत व्यक्रय रखता है कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने वास्तव में ही ऐसे कलाकारों के प्रतिभा प्रदर्शन का एक अच्छा स्थान है निश्चित ही उनके इस प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से उनकी कला में निपुणता आएगी राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्रीअभिनव दीप ने कहा कि इस भित्ति चित्रण शिविर के माध्यम से आमंत्रित कलाकरो के सानिध्य में रहकर हमारे प्रतिभागियों ने कार्यकुशलता को सीखते हुए नई दिशा देने का कार्य कर रहे है जिससे हमारी संस्कृति का जन जागरण कर लोगो तक पहुचाने का कार्य किया का रहा है कला विभाग की विभागाध्यक्ष कुमुद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने पूरे देश भर में कला साहित्य संगीत से जुड़े हुए विद्यार्थियों व नागरिकों को एक मंच प्रदान किया है राष्ट्रीय कला मंच ने अपने नाम के अनुरूपी कला के प्रति जुनून रखने वाले इसका उद्देश्य रखने वाले लोगों को मंच प्रदान किया है राष्ट्रीय कला मंच ने देशभर में राष्ट्रीय विद्यार्थी फिल्म महोत्सव मदारी जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे देश में कला क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक नई दिशा दी है इसी क्रम में अवध प्रांत के अंदर राष्ट्र रंग कार्यक्रम में भी देश में बड़ी ख्याति प्राप्त की है राष्ट्र रंग के पहले संस्करण से अर्जित ख्याति से यह निकाला दूसरा संस्करण भगवान राम की नगरी अयोध्या में आयोजित हो रहा है निश्चित ही राष्ट्र रंग कार्यक्रम ने पूरे प्रदेश भर के कलाकारों में भगवान राम की नगरी के प्रति एक आकर्षण उत्पन्न किया जिससे पूरे प्रदेश के 20 निपुण कलाकार इस पूरे कार्यक्रम में मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वामन मन्दिर के पूज्य महंत वैदेही वल्लभ जी ने कहा कि रामनगरी एक ऐसा केंद्र है जहां से प्रकट हुआ संदेश पूरे विश्व में एक नई दिशा देता है राष्ट्र रंग का यह कार्यक्रम जो अयोध्या में आयोजित हुआ है इससे निश्चित ही अयोध्या के निवासियों के सहयोग से वह आमंत्रित कलाकारों के कुशल कला के माध्यम से नई दिशा प्राप्त करेगा ।अंत में सभी अतिथियों ने आमंत्रित कलाकारों में अशोक वर्मा को भगवान राम जी की पेंटिंग ,सर्वेश पटेल को वनगमन करते हुए राम सीता और लक्ष्मण जी शुभम कुशवाहा को गुरु वशिष्ठ जी ,राजाधिराज सिंह को सीता वियोग, मनोज कुमार प्रजापति को हनुमान जी ,आलोक सिंह को अयोध्या कांड औऱ शिवम शुक्ला,कुँवरजीत , नेहा पाल , हर्षिका सिंह , विकास विश्वकर्मा, रितिक प्रजापति,सपना चौधरी ,श्रेया मिश्रा,शिवम वर्मा बेस्ट पेटिंग से पुष्कृत कर स्मृतिचिन्ह व प्रतिभागी कलाकारों को मेडल वितरण कर सम्मनित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री श्री सत्यम दुबे ने किया ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सयोंजक सुश्री गुंजन ठाकुर प्रान्त Sfs प्रमुख डॉक्टर नागेन्द्र सिंह प्रान्त छात्रा प्रमुझ डॉ मोनिका परमार प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक राज्य विश्वविद्यालय कार्य अंकित शुक्ला विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित विभाग सहसयोंजक अंशुमान सिंह महानगर मीडिया सयोंजक शेखर तिवारी साकेत विस्तारक आकाश मिश्रा इकाई अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह इकाई मंत्री रत्नेश सिंह राणा आशुतोष नवनीत शुक्ला अभिषेक पांडेय याशनी दीक्षित परिणीता राय हर्षिका सिंह शिवम वर्मा आस्था मिश्रा अनुराग पांडे प्रियांशु तिवारी,जय प्रकाश पाठक हर्ष तिवारी प्रांजल अनुराग शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।