बस्ती – विवेकानंद इण्टर कालेज दुबौलिया के परिसर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत प्रधानाचार्य एवं जिला सचिव स्काउट गाइड डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर के किया, कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से प्रतिभागियों का होता है सर्वांगीण विकास, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने स्काउट गाइड नियम को आत्मसात करने जरूरत मन्दों की मदद के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही, शिविर संचालक डीओसी स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, ट्रेंनिग कौंसलर नेहा गुप्ता ने नियम प्रतिज्ञा झण्डा गीत प्रार्थना स्काउट गाइड का इतिहास, स्काउट के जन्मदाता का नाम, शिविर नियम आदि के बारे में जानकारी दी, विद्यालय गाइड कैप्टन प्रतिमा द्विवेदी, संतोष कुमार, कुलदीप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।