गौर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद में कब बुलबुल स्काउट गाइड की टीमों द्वारा बेस्ट कैडेट रैली के लिए टीमों को तैयारी कराई जा रही है, इसी क्रम में जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम विकास क्षेत्र गौर के कब बुलबुल टीम को नियम प्रतिज्ञा झण्डा गीत आदि की जानकारी दी गई, श्रमदान कर स्वच्छता शपथ दिलाई गई, प्रधानाध्यापक राम सजन यादव, एआरपी संजय चौहान, दशरथ नाथ पांडेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, विमला देवी, विजय कुमार, शंकराचार्य, फूल चन्द यादव आदि लोग मौजूद रहे।