राजकीय कन्या इंटर कालेज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 

बस्ती। बस्ती में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती मे आयोजित किया गया।

जिसका शुभारंभ उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस बी सिंह, मनोचिकित्सक डॉक्टर के दुबे एवं प्रधानाध्यापक श्रीमती नीलम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकगीत एवं मुख्य अतिथियों क़े सम्मान में राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर डॉ एके दुबे पर उपस्थिति कॉलेज की छात्राओं को 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में ”विश्व मानसि‍क स्वास्थ्य दिवस या मानसिक दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे विश्व के सरकारी और सामाजिक संगठनों द्वारा तनावमुक्ति विषय पर कार्यक्रम आयाजित किए जाते हैं। विकास की दौड़ में भागती जीवनशैली से उपजे तनाव के प्रति चिंता व्यक्त कर, उससे बचने और दूर करने के बारे में विचर विमर्श किया जाता है। तनाव किसी भी समस्या का हल नहीं होता बल्कि कई अन्य समस्याओं का जन्मदाता होता है। उदाहरण के लिए तनाव आपको अत्यधिक सिरदर्द, माइग्रेन, उच्च या निम्न रक्तचाप, हृदय से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त करता है। दुनिया में सबसे अधिक हार्ट अटैक का प्रमुख कारण मानसिक तनाव होता है। यह आपका स्वभाव चिड़चिड़ा कर आपकी खुशी और मुस्कान को भी चुरा लेता है इससे बचने के लिए तनाव पैदा करने वाले अनावश्यक कारणों को जीवन से दूर करना जरूरी ही नहीं अनिवार्य हो गया है। उपमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ एस बी सिंह द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया की पढ़ाई के दौरान कक्षा 10 और 12 के बच्चों को होती है सबसे ज्यादा कक्षा 12 के बच्चों में होती है क्योंकि उनको 12 के बाद अपने भविष्य का निर्णय लेना होता है आप अपनी क्षमता को पहचानते हुए अपने लक्ष्य का बिना तनाव, एकाग्रता के साथ प्राप्त करें साथ ही साथ उन्होंने माता-पिता को भी यह संदेश दिया है कि वह अपने सपनों के पूर्ति हेतु बच्चों पर जोर ना डालें! गैर संचारी रोग कार्यक्रम के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद गौरव शुक्ला ने अपने संबोधन में बताया की इस बार मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रदत्त थीम प्रदत थीम मानसिक स्वास्थ्य एवं सार्वभौमिक मानव अधिकार पर मनाया जाना है और आपके बीच कार्यक्रम का लाने का उद्देश्य आपको मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना और मानसिक अस्वस्थता के लक्षणों के बारे में जानकारी देना है, आपके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं कार्यक्रम के दौरान रंगोली के माध्यम से पोस्टर के माध्यम से भाषण देते हुए तथा निबंध लिखकर जिस तरह से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपनी प्रस्तुति की वह सराहनीय रहा और जागरूकता का उद्देश्य आपके माध्यम से आपके अपने घर परिवार तथा दोस्तों से दोस्तों के बीच पहुंचे गा। उससे वार्ता कर उसके द्वारा बताए गए लक्ष्य पर ध्यान देकर उसके सपनों को साकार करें! विद्यालय के छात्राओं ने पोस्टर, बैनर, निबंध तथा रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता का राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संध्या गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मोनीऔर तृतीय पुरस्कार अर्चिता मिश्रा ने प्राप्त किया इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सानिया शर्मा, द्वितीय पुरस्कार कीर्ति कुमारी और तृतीय पुरस्कार साक्षी ने प्राप्त किया, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंजलि,द्वितीय पुरस्कारपालक सोनी और तृतीय पुरस्कार तसमीया फातिमा ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार दीपिका, द्वितीय पुरस्कार खुशी और तृतीय पुरस्कार शोभा को मिला साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉक्टर राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14416* पर संपर्क करने की सलाह दी गई। ।कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कुसुम यादव द्वारा निभाई। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं मनोचिकित्सक द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नीलम शुक्ला निड़ी राव, संजय पटेल एवं राजकीय इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकों समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *