कई धर्मो के लोग रहे मौजूद,एकता अखंडता के लिए हुई विशेष दुवा
पूरी शान ओ शौकत से हुई बुज़ुर्ग हस्ती की चादर पोशी
लखनऊ।आज माल एवेन्यू स्थित हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह (दादा मियां) की दरगाह शरीफ पर समाजसेवियों और पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन “प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन” तथा “उ.प. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन” के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश की खुशहाली के लिए चादर पोशी की गई।इसी के साथ ही पत्रकारों तथा देश वासियों के खैर मकदम के लिए व दुनिया तथा मुल्क में अमन शान्ति के लिए व्यवस्थापक फरहत मियां और खादिम आरिफ़ मियां ने इज्तिमाई दुआ कराई।
इस रूहानी महफ़िल में शहर की नाम चीन हस्तियों में रॉयल ग्रुप के हेड मुरलीधर आहूजा, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, भाजपा की वरिष्ठ नेता फरहा रिज़वी, समाजसेवी महेश चंद्र दीक्षित,सरदार राजू, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी,मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद, एन.आलम,जमील मलिक, डॉक्टर सतीश अग्रवाल,मोहम्मद इमरान,परवेज अख्तर,शबाब नूर, शादाब अहमद, नवाज़ खान,जावेद बेग,आरिफ़ मुकीम, वसी अहमद सिद्दीकी,नौशाद बिलग्रामी, इकराम गुड्डू व सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे। इस मौके पर समाजसेवियो के साथ ही वाराणसी के मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्ला ख़ां के दामाद ने शहनाई बजाकर चादर की अगुवाई की।