बस्ती।9 अक्टूबर सड़क पर दौड़ रहीं अनफिट गाड़ियों पर पाबंदी लगाई जाएगी। ट्रैफिक पुलिस इस मुहिम में कार्रवाई करेगा, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। इसके लिए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल ट्रैफिक विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर जाम की समस्या का सर्वे कराया। करीब दो माह तक चले सर्वे के बाद जो नतीजे सामने आए हैं, उनमें जाम लगने ज्यादातर कारण अनफिट वाहनों का खराब होना भी पाया गया। ट्रैफिक विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनों की जांच पड़ताल की। इस दौरान तीन वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें चेतावनी दी। सीओ ट्रैफिक ने बताया कि आटो रिक्सा, ई-रिक्सा, पुरानी जीप व कॉमर्शियल वाहन व्यस्त समय में अचानक बीच रोड पर खराब हो जाते हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।