बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में बस्ती सदर ब्लाक के विकास खंड रामपुर रोड़ पर स्थित छितही नरसिंह के प्राथमिक विद्यालय के बगल से ग्राम कोपिया और बहलोरवा को जाने वाले रोड़ बहुत खराब हो जाने के कारण पैदल यात्री को और राहगिरो को चलना बहुत कठिन हो गया है।
आयें दिन लोग चोटिल हो जातें हैं सड़क की पटरियां गिर गई है और पत्थर उखड़ गए जगह जगह रेन कट भी बन गए । आज सुबह दुर्गावती पब्लिक स्कूल की गाड़ी बच्चों को लेने जा रही थी तभी रास्ते मे रेन कट सड़क टूटी होने के नाते गाड़ी नीचे गन्ने के खेत मे चली गई, गरीमत रही की गाड़ी खाली थी, गाड़ी में कोई बच्चे नही थे ।
इस दौरान गाड़ी में बैठे ड्राइवर सहीं सलामत है। वहां से जा रहे कोपिया के सोनू सिंह, पंकज , राजेश सिंह ने देखा और इसकी सूचना विद्यालय के प्रबंधक को दी और खुद और ग्रामीणों की मदद से खेत से गाड़ी को एक ट्रैक्टर से टोचन के द्वारा खींचवा कर सड़क पर लाये । मौके पर विद्यालय के प्रबंधक भी पंहुचे । सभी ग्रामीण वासियों को अभिवंदन किया।