बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना हर्रैया पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हर्रैया में पंजीकृत मु0अ0सं0- 249/23 धारा 147 /148 /149/ 323/ 504/ 506 /308/ 324/ 452 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त राम आज्ञा पुत्र झिनकान उम्र करीब 45 वर्ष , संदीप पुत्र घनश्याम उम्र करीब 28 वर्ष साकिन त्रिलोकपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती के हर्रैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के लिए रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती
,कां0 चंद्रकांत पांडे व कां0 समीर बिंद थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।