संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
कुंडा प्रतापगढ़। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता जनार्दन के बीच कौशाम्बी लोकसभा के सांसद विनोद सोनकर ने गिनाते हुए बताया कि पिछले नौ वर्षो में सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया गया। मंगलवार को हीरागंज बाजार नगर पंचायत के शहीद सुभाष नगर में सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि आज सरकार की योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच रही है। यह सब संभव हुआ है मोदी सरकार में। आज सरकार की योजनाएं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है। अब योजनाएं धरातल पर दिखाई पड़ रही है। कुंडा बाबागंज जो कभी सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में पिछड़ा था। 2014 के बाद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। आज क्षेत्र में अच्छी सड़के, गांवों में विद्युतीकरण , एवं सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। कुंडा में एक साथ तीन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। रोडवेज बस अड्डा बन कर तैयार हो गया। हीरागंज बाजार में नगर पंचायत चुनाव में कमल खिलाने के लिए सभी नगर वासियों को हृदय से धन्यवाद। अब हीरागंज बाजार में ऐतिहासिक विकास होगा। मेरे प्रस्ताव पर हीरागंज में स्टेडियम भी सरकार द्वारा पास किया गया है। अब युवा अपनी प्रतिभा स्टेडियम में दिखाएंगे। इसके बाद नगर पंचायत हीरागंज बाजार के वजीरपुर,काजीपुर,फतेहनगर,पंडित दीन प्रसाद नगर,ऐंधा,अंबेडकर नगर,गोगहर,बलीपुर,बहोरिकपुर,माधव नगर, फतूहाबाद में लोगों से जन समर्थन मांगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, सतीश चौरसिया, गुड्डू पाण्डेय, कमलेश सोनकर,विजय पाल सरोज, पवन पाण्डेय, सभासद अभिनव शुक्ल, बंदर यादव, सूरज शुक्ल, रूपेश शुक्ल, आशुतोष मणि द्विवेदी, मनोज पटेल, आद्या प्रसाद शुक्ल, रमेश शुक्ल, मुकेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।