जिला सहकारी बैंक विकास की ओर निरंतर अग्रसर

 

बस्ती, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) जे०पी०एस० राठौर जी के कुशल नेतृत्व में बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (बी०पेक्स) को मजबूत करने के लिए प्रदेश भर में दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक बी०पैक्स सदस्यता महाअभियान चलाया गया जिसमे प्रदेश भर के 20 लाख नये सदस्यों ने विभिन्न जनपदों में बी०पैक्स की सदस्यता ग्रहण की तथा रू0 63.00 करोड़ शेयर कैपिटल बढ़ाया। इसी के तहत बस्ती जिला सहकारी बैंक लि0 बस्ती के कार्यक्षेत्र में जनपद बस्ती 25747 लोगो ने बी०पैक्स की सदस्यता ग्रहण की तथा रु0 57.40 लाख शेयर कैप्टिल बढ़ाया तथा जनपद सतकबीरनगर में 15353 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की तथा रू0 34.31 लाख शेयर कैपिटल बढ़ाया। इस सदस्यता एवं शेयर कैपिटल से बी०पैक्स के मजबूत होने के साथ-साथ, जिला सहकारी बैंक भी सुदृढ़ होंगे। बी०पैक्स को अधिक ऋण की सुविधा मिल सकेगी, जि वह अपने सदस्यों को अधिक से अधिक फसली ऋण वितरण कर सकेंगे। पैक्स के माध्यम से मात्र 3 प्रतिशत ब्याज पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को के०सी०सी० ऋण की सुविधा दी जा रही है।

मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत सरकार में पृथक से सहकारिता मंत्रालय बनाये जाने और इसका प्रभार गृहमन्त्री भारत सरकार मा० श्री अमित शाह जी को दिये जाने के पश्चात सहकारी समितियों को मजबूत एवं बहुआयामी बनाने के लिए कई कदम उठाये गये हैं. जिसमे बी0पैक्स के मॉडल बाइलाज बनाना, समितियों का कम्प्यूटरीकरण कराया जाना सम्मिलित है। बी०पैक्स को कामन सर्विस सेन्टर (C.S.C.) बनाया जा रहा है। जहाँ पर आधार कार्ड, पैनकार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन, बस / रेल टिकट की बुकिंग आदि सुविधायें उचित दाम पर स्थानीय जनता को प्राप्त हो सकेगी। जेनेरिक दवाओं की बिक्री हेतु बी०पैक्स पर जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। पेट्रोल पम्प तथा गैस एजेन्सी भी बी०पैक्स संचालित कर सकेंगी। ड्रोन आपरेटर के रूप मे भी पेस कार्य करेगी तथा हर घर नल योजना के अन्तर्गत पानी की टंकियों के रख-रखाव का कार्य भी बी०पैक्स को दिया जा रहा है। इस प्रकार पैक्स बहुउद्देशीय कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे जिससे स्थानीय लोगों को विविध सेवायें बी०पैक्स के माध्यम से हासिल हो सकेगी और सहकारी समितियां एवं सहकारिता एक नये सोपान को अपना स्थान बनायेगी जो स्थानीय क्षेत्र, जनपद प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *