प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

 

बस्ती। रविवार को हर्रैया पारस परशुरामपुर एवं मखौड़ा धाम मण्डल प्रवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कार्यकर्ताओं से परिचयात्मक बैठक कर आगामी योजना की तैयारियों में जुट जाने को कहाँ। हर्रैया मण्डल में एक निजी होटल में विधायक सहित कार्यकर्ताओ ने हर्रैया प्रथम आगमन पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओ के साथ परिचयात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओ को अपना परिचय देते हुए सभी का परिचय लिया। कार्यक्रम संयोजक अमृत कुमार वर्मा बताया कि इस दौरान संसारीपुर, हर्रैया बभनान चौराहा, हर्रैया नगर, आशीर्वाद होटल, मुरादीपुर चौराहा, ब्लॉक सभागार, परसा चौराहा, लालपुर पण्डित, श्रृंगिनारी समय माता दर्शन, श्रृंगिनारी बाजार, अमौली बाजार, नगर बहेरा, गोपिनाथपुर, मड़रिया, दुर्गा प्रसाद हॉस्पिटल, ब्लाक सभागार, टैक्सी स्टैण्ड, नेउरी रामबक्श, चौरी पेट्रोल पम्प पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। परशुरामपुर मण्डल में प्रवेश करते ही लालपुर पंडित चौराहे पर कार्यकर्ताओ ने फूल माला से लाद दिया। श्रृंगिनारी मंदिर में दर्शनोपरांत कार्यकर्ताओ के साथ ब्लाक सभागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहाँ की चुनाव में पार्टी की जीत में हर्रैया के कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। किसी कार्यकर्ता को उपेक्षित नहीं रखा जाएगा। कार्यकर्ता अपने किसी भी काम के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शुक्ल ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामश्रृंगार ओझा, कृष्ण कुमार सिंह, वरुण सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, कुंवर आनन्द सिंह, संतोष गुप्ता, घनश्याम शुक्ल, सुनील त्रिपाठी, रविन्द्र पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, कौशलाधीश पाण्डेय, नन्द किशोर गुप्ता, श्रीश पाण्डेय, हरिद्वार मिश्र, अनिल पाण्डेय, राम गोपाल यादव, बृजेश मिश्र, विनय शंकर मिश्र, अमृत नाथ मिश्र, विवेक सिंह राजन, विजय चौधरी, दीप्तधर द्विवेदी, देव दीपक,अर्जुन पासवान, आशीष गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *