केवट की भक्ति का अद्भुत प्रसंग सुन रो पड़े भक्तगण

प्रतापगढ़।1 अक्टूबर सेवा भारती, काशी प्रांत, द्वारा प्रतापगढ़ नगर के किशोरी सदन में सुसज्जित भव्य पंडाल में आयोजित श्री राम कथा के भव्य समापन के पूर्व पूज्य कथा व्यास श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी द्वारा महारानी कैकेयी के द्वारा महाराजा दशरथ से दो वरदानों की माँग के फलस्वरूप श्री राम का सीता एवं लक्ष्मण के साथ वन गमन का अत्यंत मार्मिक प्रसंग सुनाया गया। वन गमन मार्ग में गंगा जी के तट पर केवट की भक्ति का अद्भुत प्रसंग, प्रभु का चित्रकूट में निवास, दंडक वन में सीता का हरण, सीता की खोज का अद्भुत प्रसंग, सीता को खोजते हुए राम, लक्ष्मण का महर्षि मतंग के आश्रम में शबरी से भेंट तथा उनका उद्धार , हनुमान जी से भेंट एवं सुग्रीव से मित्रता, एक सौ योजन समुद्र को पार करके हनुमान जी द्वारा सीता जी से मिलने के अद्भुत प्रसंग सुनाये गये।भगवान श्री राम द्वारा रावण का बध, सीता, अनुज सहित प्रभु राम का अयोध्या वापस आने एवं उनके राजतिलक के अप्रतिम प्रसंग सुनाये गये। अंत में श्री दिलीप कृष्ण जी द्वारा अपनी ओजस्वी एवं बुलंद आवाज़ में , “ चंदन है इस देश कि माटी, तपोभूमि हर ग्राम है । हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है॥ ३३३” का गायन करके सप्त दिवसीय श्री राम कथा का समापन किया गया।कथा के पूर्व मुख्य यजमान श्री सिया राम गुप्ता द्वारा व्यास पीठ का विधिवत पूजन किया गया।अंत में , संयोजक डॉ सौरभ पांडेय द्वारा आयोजन समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, श्रोताओं एवं राम कथा से जुड़े हर किसी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्ति की गयी । आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने श्रीमान कथा व्यास को माल्यार्पण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर मा. सांसद संगम लाल गुप्ता,मनोज ब्रह्मचारी जी,विभाग प्रचारक प्रवेश जी , ज़िला प्रचारक शिव प्रसाद जी, पूर्व विधायक धीरज ओझा,दिनेश गुप्ता जी, प्रेमलता सिंह, संयोजक सौरभ पांडेय जी, आशीष श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, भूपेश त्रिपाठी, आशीष जायसवाल, डॉ शक्ति कुमार पांडेय,गोविंद खंडेलवाल, नीतेश खंडेलवाल, गिरजा शंकर मिश्र, शिशिर खरे,डॉ आर पी सिंह, राज नारायण सिंह ,अश्विनी केसरवानी, शरद केसरवानी, उदयभानु सिंह, मयंक चतुर्वेदी,रेणु पांडेय, साक्षी खण्डेलवाल, अनुराधाकेसरवानी, शकुंतला, बबीता, अनामिका, दिनेश अग्रहरि,अमित शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *