बस्ती 30 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के मानपट्टी गाँव में बीती रात अज्ञात कारणों से घारी में आग लग गई। जिसमें बधे दो मवेशी व एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गये
जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के मानपट्टी के निवासी रामसागर पुत्र रामआसरे जो अपने घारी में सोए हुए थे,कि अचानक उनके घरी में अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग पूरे घरी में पकड़ लिया,और घरी में बधे एक भैंस व उसके बच्चे का रस्सी काटने का प्रयास कर रहे थे कि कुछ आग उनके ऊपर जा गिरा ।जिससे वह जोर से चिल्लाते हुए आवाज लगाया और अगल-बगल सो रहे ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचकर किसी तरह बुजुर्ग व दोनों मवेशी को बाहर निकला।तब तक बुजुर्ग के पीठ,पैर,हाथ सर बुरी तरह झुलस गया।वही दोनों मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए।स्वजन द्वारा आनन -फानन में बुजुर्ग को सीएचसी रुधौली ले गए ।जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज़ चल रहा है।