संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
देल्हूपुर मंडल प्रभारी साधू दूबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत देल्हूपुर बाजार के पास अनुसूचित बस्ती पवारपुर में घर-घर संपर्क व चौपाल के मध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजना की दिया और शक्ति केंद्र संयोजक अंकित सरोज के घर भोजन किया।
इस अवशर पर प्रभारी जी ने लोगों से कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अनुसूचित वर्ग व गरीब, मजदूर, किसान, महिलायों, बच्चों,बूढों सभी के हित के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं। जिसकी जानकारी हम सभी को होना जरूरी है। जानकारी होगी तभी योजना का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुँच पायेगा।
इस अवसर पर साथ में लव सिंह गहलौत व बूथ अध्यक्ष विनोद गौतम, केसरी नंदन गौतम मुजम्मिल हुसैन, रुकमान खान, निलेश सरोज, सुरेंद्र सरोज, अरबाज खान, सुरेंद्र सरोज आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।