गणेश चतुर्थी पर विशाल भंडारे का आयोजन

बस्ती – भगवान गणेश के कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती के साथ पृथ्वी पर आने का जश्न मनाया जाता है. इस त्योहार में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियों को घरों में और सार्वजनिक रूप से स्थापना कर पूजा की जाती है. यह पूजा दस दिनों तक चलती हैं. दसवें दिन अननंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है।

गणेश चतुर्थी के पूजा के दौरान भगवान गणेश को मोदक और लड्डू का भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि यह मिठाई गणेशजी को बहुत पसंद है. अनुष्ठानों में वैदिक भजनों और प्रार्थना और जप किया जाता है. साथ ही लोग व्रत भी रखते हैं । त्योहार शुरू होने के दसवें दिन मूर्ति को संगीत और जप के साथ एक सार्वजनिक जुलूस निकाल कर पास के पानी जैसे नदी या समुद्र में विसर्जित किया जाता है. गणेश चतुर्थी हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में आती है ।

 भगवान श्री गणेश जी की आसीम कृपा से अनन्त चतुर्दशी के उपलक्ष्य में प्रिज्म चैंपियन सीमेंट बस्ती डिपो मां नारायणी इंटरप्राइजेज की तरफ से नानक नगर पचपेड़िया रोड (प्रिज्म सीमेंट बस्ती ऑफिस ) निकट स्वराज एजेंसी के पास विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रिज्म सीमेंट कंपनी के रीजनल मैनेजर पुनीत राज जी ,KAM रीजनल मैनेजर पुनीत राय जी ,ब्रांच मैनेजर श्रीचंद गुप्ता जी ,ब्रांच टेक्निकल मैनेजर रणंजय प्रताप पाल जी ,बस्ती C & F गणेश सिंह जी ,समस्त बस्ती स्टाफ , बस्ती के सभी प्रिज्म विक्रेता एवम सह विक्रेता , साथ ही साथ बस्ती जिले के 500 राजमिस्त्री एवम् ठेकेदार भंडारे में सम्मिलित हुऐ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *