बस्ती 29 सितंबर सनातन धर्म के प्रकांड विद्वान पंडित रमेश चंद्र मिश्रा मैं अनुराग लक्ष्य से बातचीत करते हुए बताया कि सभी वैदिक सनातन धर्म को मारने वाले भारत वासियो कल 30 सितंबर से पितृपक्ष प्रारंभ हो रहा है 14 अक्टूबर तक चलेगा इसमें आप सभी लोग अपने माता-पिता को जल देवे दक्षिण मुख करके जल और तिल लेकर जो अपने माता-पिता को जल दान वस्त्र दान और अन्नदान नहीं देते उनकी जन्म कुंडली में पितृ दोष होता है इसलिए सभी लोगों को अपने माता-पिता की श्राद्ध अवश्य करनी चाहिए शास्त्र में पितृपक्ष पर विशेष प्रकाश डाला गया है और सनातन धर्म के जानने मानने वालों को नियमाअनुसार इसका पालन करना चाहिए।