अनुराग लक्ष्य, 28 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
मुंबई की पहचान गणेशोत्सव का तेवहार पूरे हरसोल्लस के साथ संपन्न हो रहा है। पूरी मुंबई इस वक्त गणेश विसर्जन कार्यक्रम अपने शबाब पर दिखाई दे रहा है। जिधर भी नज़र डालिए सड़कें, गली, मोहल्लों में गडपति बाबा मोर्या से गूंज रहा है।
भक्त जनों का एक सैलाब देखने को मिल रहा है। पूजा अर्चना और शंख धोवनियों से पूरी मुंबई शोभायमान हो चली है।
पुलिस प्रशासन हर तरफ़ मुस्तैद दिखाई दे रही है। सुरक्षा के चौकस प्रबंध किए गए हैं। ईद मीलादुन नबी और गणेश विसर्जन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। सब कुछ मुंबई के वारावारड में शान्ति पूर्वक चल रहा है। यह मुंबई वासियों के लिए हर्ष की बात है।
समाचार लिखे जाने तक मूर्तियां अपने पांडालों से निकलकर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के लिए निकल पड़ी हैं। जनसैलाब का यह आलम है कि रास्ते पर चलना भी एक समस्या के रूप में देखने को मिली, लेकिन कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।