बस्ती 25 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत के शांति नगर वार्ड नंबर 14 के मध्य नगर में निवासी दम्पति द्वारा जहर खाकर मौत हो जाने पर एवं बलात्कार के आरोपित जेल भेजने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने मृतक दम्पति के घर पहुंचकर शोक सम्बेदना ब्यक्त किया एवं पीड़ित और बेसहारा हुए बच्चों से मिलकर अपनी मानवता का मिसाल पेश किया l और बच्चों को कपड़ा एवं कुछ धनराशि दिया I वहीं प्रभारी निरीक्षक में बच्चों को निडर और निर्भर और निर्भीक होकर रहने के लिए कहा और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या महसूस हो तो थाने पर आकर या हमारी पर्सनल मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा और पुलिस हमेशा आप लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।