अयोध्या 24 सितंबर। वैश्य एकता के माध्यम से आगामी 28 अक्टूबर को लखनऊ में वैश्य समाज द्वारा आयोजित संकल्प महाकुंभ में दिखाएंगी अपनी ताकत: संजय गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य तत्व कौशांबी के पूर्व विधायक ने आज अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित आज मानस भवन रामघाट अयोध्या के के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहा गया। विशिष्ट अतिथि टांडा की पूर्व विधायक संजू गुप्ता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथ पचेरीवाला ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि 28 अक्टूबर को लखनऊ में विशाल वैश्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश से वैश्य समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने अयोध्या मंडल, बस्ती मंडल, देवी पाटन मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने जनपद से कम से कम एक 1000- 1000 लोगों को अपने साथ लेकर लखनऊ कुंभ में आए । श्री गुप्ता ने कहा कि जो वैश्य समाज की बात करेगा अब वही देश में राज करेगा । उन्होंने कहा कि हमारे समाज की संख्या काफी है। लेकिन उस दृष्टिकोण से राजनीति में भागीदारी और हिस्सेदारी नहीं है। वैश्य समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी हेतु लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूर्व विधायक संजू गुप्ता ने कहा कि लखनऊ में आयोजित वैश्य महाकुंभ जो 28 अक्टूबर 2023 को होगा। वह ऐतिहासिक होगा और इस कार्यक्रम में काफी संख्या में वैश्य समाज की महिलाएं भी शामिल होंगी। कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया और कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी अभी से तैयारी करेंगे और 28 अक्टूबर को हजारों हजार की संख्या में लखनऊ महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम में आए वैश्य समाज के मुख्य अतिथि व अन्य लोगों का माला पहनकर मोमेंटो देकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज अब एकजुट होकर अपना अधिकार लेगा। कार्यक्रम के समापन भाषण में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केशव बिगुलर ने कहा कि यह रैली के माध्यम से वह समाज अपनी ताकत का परिचय कराते हुए अपनी राजनीतिक भागीदारी का मजबूत दावा पेश करेगी। लखनऊ में आयोजित यह वैश्य महाकुंभ ऐतिहासिक होगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि अभी से तैयारी शुरू करें, ताकि लखनऊ में आयोजित वैश्य महाकुंभ इतिहासिक बन सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं भागीरथ पचेरीवाला ने कार्यक्रम में आए सभी के प्रति आभार व्यापित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अयोध्या राधेश्याम गुप्ता, बस्ती जिला अध्यक्ष पवन कसौधन, शैलेंद्र कुमार अग्रहरी प्रदेश महामंत्री, श्री राम अग्रवाल प्रदेश युवा अध्यक्ष,संजय पराग प्रदेश मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश कुमार गुप्ता, ब्रजकिशोर, बस्ती मंडल प्रभारी संजीव जायसवाल गोंडा मंडल प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल आदि प्रमुख से उपस्थित रहे वही कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला अध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामबाबू कसौधन, महानगर अध्यक्ष-रोहिताश चंद्र राजू, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अनुभव जायसवालअन्नु , जिला महामंत्री डॉ अखिलेश वैश्य, ओम प्रकाश जायसवाल, पी.सी. गुप्ता, दीपक जायसवाल, पंकज अग्रहरि, आशीष अग्रहरी ,सार्थक जायसवाल व युवा कार्य कारिणी सदस्य प्रताप बहादुर जायसवाल, कार्यकारिणी महानगर युवा महामंत्री सुंदरम जायसवाल, अकबरपुर जिला युवा अध्यक्ष विकास जायसवाल सहित अयोध्या बस्ती देवी पाटन मंडल के सभी पदाधिकारी आदि शामिल रहे।