बस्ती 23 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्रभूषण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा आज तीन नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो में केशव राम पुत्र श्रीराम थाना निवासी छपिया मलिक दुबौलिया जनपद बस्ती ,
रामजतन उर्फ सादिक अली पुत्र दुलाके निवासी पीठिया लश्करी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ,
कमरुद्दीन पुत्र सादिक अली निवासी पीठिया लश्करी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 38 वर्ष शामिल हैं।