, बस्ती: पीसीसी सदस्य कांग्रेस पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष 63 वर्षीय प्रेम शंकर द्विवेदी का शनिवार की भोर में हृदय घात रुकने से निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव छरदही पंहुचा जहां कांग्रेस पार्टी के नेता व क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित की। जिनका अंतिम संस्कार टांड़ा घाट के पवित्र सरयू नदी तट पर हुआ।
कुदरहा ब्लाक के छरदही गांव निवासी प्रेम शंकर द्विवेदी का जीवन संघर्षों से भरा था। राजनैतिक सफर एपीएन कालेज से बीए में दाखिला लेने के बाद शुरु किए। 1980 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का अध्यक्ष मनोनीत हुए थे। स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एलएलबी में नामांकन काराए और 1985 में कांग्रेस पार्टी के बैनर से छात्र संघ का अध्यक्ष चुने गए। तब से आज तक निष्ठावान सिपाही के रुप में पार्टी में लगन से कार्य किए। पार्टी ने संगठन की कई जिम्मेदारियां भी सौपी थी।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह, ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे, राजेंद्र नाथ त्रिपाठी, देवेंद्र श्रीवास्तव, अनरुद्ध तिवारी, अनिल भारती, तप्पे शुक्ला, आनंद दुबे, हरिगोविंद द्विवेदी, महंथ सतराम दास, रमेश चौधरी सहित तमाम लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल हुए।