विधायक ने  अन्नपूर्णा भवन का किया शिलान्यास

संत कबीर नगर 23 सितंबर  पौली क्षेत्र के ग्राम चौरा कला में शनिवार को अन्नपूर्णा भवन निर्माण  के लिए क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान द्वारा भूमि पूजन कर भवन निर्माण कि आधार शिला रखा  गया। इस दौरान‌ आचार्य प० ओमप्रकाश तिवारी ने वैदिक  मन्त्रो के साथ पृथ्वी माँ पूजन कराया। इस  मौके पर मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए  विधायक गणेश चौहान ने कहा कि सरकार की अन्नपूर्णा योजना एक  ऐसी योजना है कि जहाँ  से सस्ते गल्ले की दुकानो पर राशन  पहुँचाया जायेगा।   इसी केंद्र से सहज जनसेवा केंद्र भी संचालित होगा जिससे लोगों को जरूरी कागजात के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े। इस मौके पर २१लाभार्थीयो मे आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। सरकार अपने सभी कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुचा रही है। जनता को जागरुक होकर् उन योजनाओ काम लाभ लेने की जरुरत है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र,एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव, सत्येंद्र कुमार यादव् राजेश कुमार यादव,  भरत भुआल चौधरी, कपिल देव कनौजिया, पिन्टू यादव, अनिल जायसवाल, बाबूराम, डिम्पल सिंह, राहुल तिवारी , अनिल जायसवाल, कमलेश चौरसिया, अम्ब्रीश पटेल से बृजेश यादव,प्रदीप पाल,भोलइ प्रसाद चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *