बस्ती । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वातावरण बनाने के उद्देश्य से संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र के बूढी बेलहर से दो कार्यकर्ता रणविजय सिंह, अरविन्द सिंह साईकिल यात्रा करते हुए बेलाडी पहुंचे। यहां भाजपा युवा मोर्चा के नागेश प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक देकर अगामी लोक सभा चुनाव तैयारियों में अभी से जुटने का संदेश दिया। कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिए अभी से वातावरण तैयार करने की जरूरत है जिससे लोक सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके।