बस्ती 22 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर लिया है।आज पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 137/2023 धारा 363, 366 भा0द0सं0 से संबंधित अपहृता को महेशगंज चौराहे से बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा दिया गया है। जानकारी देते हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि
अभियुक्त रजनीश उर्फ़ गुडडू पुत्र जनकपुर वर्मा निवासी बरहपुर उम्र 19 वर्ष थाना हरैया जनपद बस्ती का निवासी है पुलिस उसे कई दिनों से ढूंढ रही थी उसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ओम प्रकाश भारती ,का0 प्रिंस कुमार, म0आ0 अनुष्का यादव थाना पैकोलिया शामिल रहे।