संत कबीर नगर 22 सितंबर पौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मकदुमपुर व भोतहा में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल मौजूद लोगो ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वही मौजूद जिम्मेदार् अधिकारियो व कर्मचारियो ने लोगो को स्वच्छता के प्रति सचेत रहे और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करे।
ब्लाँक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मक्दुमपुर मे एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव और भोतहा मे आयोजित चौपाल मे एडीओ साख्किय विनय कुमार् ने जहाँ ग्रामीणो के किसान सम्मान निधि , पेन्शन ,आवास,शिशु मातृ क्ल्याण ,आँगनवाड़ी सहित समस्याओं का समाधान किया। वही ( मुख्यमन्त्री शोधार्थी) अंकित त्रिपाठी ने मुख्यमन्त्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे जानकारी दी। इसी क्रम मे स्वच्छता खन्ड प्रेरक राजकुमार ने मौजूद लोगो को स्वच्छता सम्वन्धित जानकारी देते हुए व्यक्तिगत अथवा समुदायिक शौचालयो के प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया।
मक्दुमपुर मे कुल 16 मामले आये जिसमें 13 का निस्तारण चौपाल में ही कराया गया रशिदा,साहजहा, सायरा खातून ने आवास, पेंशन न मिलने की बात कही और भोतहा मे 25लोगो ने अपनी समस्या बताई जिसमें भोतहा की चंदा ने बताया कि हम लोगों को अपने घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं तो बिक्लांग मिन्टू ने बताया कि साहब पेंशन नहीं मिलती दिला दीजिए ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत दल सिगार यादव,संतोष मिश्रा,रमा कान्त , अश्वनी गौतम,भरतसिंह यादव,राम भरोस, इन्द्रेश निषाद,अजय निषाद, योगेंद्र निषाद, सूर्य प्रताप यादव,संजय, सब्बीर, दीनानाथ, शिवसहाय, रमेश राजभर, श्री कांत, राघवेन्द्र अंजलीसहित तमाम लोग मौजूद रहे।