संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला संपन्न

बस्ती। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में कल संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला संपन्न हुआ। इस मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में संकुल प्रमुख श्री गोविंद सिंह जी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने उद्घाटन किया।सह संकुल प्रमुख एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।निर्णायकों के रूप में विभिन्न विद्यालय से आए हुए विज्ञान विषय के अध्यापक बन्धु/भगिनी देवेंद्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह , बालेन्दु शुक्ला, धनंजय कुमार, उपेन्द्र त्रिपाठी, संजय पांडेय, राजेश मिश्रा समेत 15 निर्णायकों ने विभिन्न विधाओं में अपना निर्णय दिया ।

सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग ने विज्ञान मॉडल में 15 में से 11 मॉडल जीते, विज्ञान में बाल वर्ग प्रयोग और किशोर वर्ग प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तरुण वर्ग में जीव विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा चार मॉडल में प्रथम स्थान पर रहे।

 

वैदिक गणित प्रश्न मंच में बाल तथा किशोर प्रश्न मंचों में बालक वर्ग विजयी रहे, संस्कृति बोध प्रश्न मंच में बाल तथा किशोर में विजयी रहे। इसी प्रकार तरुण वर्ग में आशु भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित प्रयोग में तीन प्रयोग में से दो प्रयोग जीते, विज्ञान पत्र वाचन तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

आचार्य गणित पत्रवाचन में श्रेया सिंह, बौद्धिक पत्र वाचन में स्वामीनारायण त्रिपाठी जी ने संकुल में अपना स्थान प्राप्त किया ।बाल विज्ञान पत्र वाचन में यशी सिंह किशोर पत्र वाचन में आराध्या सिंह तथा विज्ञान पत्र वाचन तरुण में प्रांजल शुक्ला ने अपना स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्न मंच में बाल वर्ग बालिका विद्यालय तथा किशोर वर्ग में बालक विद्यालय आगे रहा। वैदिक गणित पत्रवाचन बाल वर्ग तथा तरुण वर्ग में बालिका विद्यालय, जबकि किशोर व बाल वर्ग में बालक विद्यालय, गणित प्रयोग में बाल तथा किशोर में बालक विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर संकुल के समस्त विज्ञान विषय आचार्य बन्धु/भगिनी एवं भैया/बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *