अयोध्या। संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस पावन अवसर पर संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया । महंत संजय दास का जन्म दिवस अयोध्या के भगवताचार्य स्मारक सदन में संतो महंतों एवं भक्त जनों एवं धर्म गुरुओं की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया । इस दौरान अयोध्या के सभी धर्मगुरु, भक्तों शिष्यों आदि ने उनका माला पहनाकर स्वागत सम्मान एवं अपना आशीर्वाद दिया।इस मौके पर काफी संख्या में साधु संत भक्तगण आदि उपस्थित रहे।