नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) नौतनवा के ‘ बचपन ए प्ले स्कूल ‘ व ए बी इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रुप गणेश चतुर्थी व शांति दिवस मनाया । इस अवसर पर बच्चों ने गणपति बप्पा की पूजा की और उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों को बप्पा के कई नाम बताये गये तथा हर नाम के पीछे की कहानी विस्तार से सुनाई गयी । बच्चों ने बप्पा के जीवन से सीख ली कि हमे सदा अपने माता पिता का सम्मान करना चाहिए ।
आज शांति दिवस के अवसर पर बच्चों ने बप्पा से हर बच्चे के लिये शांति व शिक्षा की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंजली ने सभी को पर्व की बधाई दी और कहा की हम सबको मिल कर सुख शांति से रहना चाहिए, आपस में क्रोध और द्वेष नहीं रखना चाहिए । उन्होंने बप्पा से हर बच्चो के लिये शिक्षा व शांति की प्रार्थना की 1 उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चे हर चीज से अवगत रहते है और सम्पूर्ण बनते है 1
बच्चों में कृशा, हमज़ा, आदर्श, अयांश, राशि, तनमय, देव, रबनूर, मन्नत, रेयांश, अनन्या, प्रगति, शौर्य, अर्पित, शिवांग, आदि थे । अयन ने श्री गणेश बन सबको गणपति बप्पा के दर्शन दिये ।
