पौली संतकबीरनगर।
धनघटा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के उत्तर तालाब मे बुधवार को 40 वर्षिय युवक कि उतराती एक शव गांव के लोगों ने देखा। शव कि सूचना मिलते गाँव के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को बाहर निकाला। शव कि पहचान धौरहरा गाँव निवासी तेजप्रताप सिंह पुत्र गिरजा शंकर के रुप मे कि गई । पुलिस शव पोस्टमार्टम भेज दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा गाँव के उत्तर सिवान मे स्थित एक तालाब मे बुधवार को सुबह गाँव के कुछ लोग एक व्यक्ति कि लाश उतराती लाश देख शोर मचाया तो गाँव के तमाम लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को बाहर निकाला। शव कि पहचान तेजप्रताप सिंह के रुप मे हुई। शव कि पहचान होते ही परिवार जनो मे कोहराम मच गया। परिजनो व गाँव वालो का कहना है । कि मृतक तेज प्रताप सिंह रविवार के शाम से गायब हुए । बहुत खोजबीन के बाद भी पता नही चला। आज सुबह गाँव के कुछ लोग सिवान मे गये थे। तालाब मे शव देख शोर मचाया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post Views: 225