बस्ती – जनपद के विकासखंड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत चिलवानिया के भटोलोवा गांव में गणेश पूजा का आयोजन एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया । गणेश मूर्ति की स्थापना मुख्य जजिमान रामदरश ने किया।
गणेश मूर्ति का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सौंदर्य बढ़ता।
उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के साथ हवन – यज्ञ वातावरण शुद्ध होता है. इसके बाद श्री साईं झांकी ग्रुप कानपुर एण्ड बस्ती के जागरण प्रो० अखिलेश उर्फ राजू अनाड़ी ने अपने कलाकारों द्वारा मनमोहन झांकी प्रस्तुत की गयी। जिसको दर्शकों को द्वारा खूब प्रसंशा किया गया ।
इस अवसर पर राकेश तिवारी, राजेंद्र कुमार उपाध्याय, लवकुश सिंह, गोविंद, आंचल, शनी, विकास , उमा देवी एवं समस्त ग्राम वासी भी उपस्थित रहें।