रंगरेलियां मना रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ कर खंभे में बाधा

 

सरकार भले ही अधिकारियों को सही ढंग से अपनी कार्य पद्धति करने के लिए नित्य नए पेंच कस रही हो लेकिन सरकारी मुलाजिम हैं कि मानते नहीं और विभाग की किरकिरी कराते रहते हैं।ताजा मामला आगरा जनपद का है जब बरहन थाना क्षेत्र के तेहिया ग्राम में रविवार की रात युवती के साथ रंगरेलियां मना रहे, दारोगा को ग्रामीणों नें रंगे हाथ पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी दारोगा संदीप विगत दो महीने से उक्त घर में आता था और रात में दरवाजा बंद कर लेता था। उक्त कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुआ है।विगत कई दिनों से निगरानी कर रहे ग्रामीणों नें रात 11 बजे उक्त दरोगा को नंगधड़ंग अवस्था में पकड़ कर गांव के खंभे में बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें बांधे गए दारोगा को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद आरोपी दारोगा को जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *