बस्ती 16 सितंबर भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती द्वारा संचालित तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य शिविर/व्यवस्थापक श्री हरी राम बंसल ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर देश प्रेम,राष्ट्र एकता,सौहार्द की भावना का विकास होता है। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती से आए जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय,जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति,ट्रेनिंग काउंसलर गाइड जया पाण्डेय ने बच्चों को टेंट पिचिंग,फूड प्लाजा,गैजेट निर्माण,टावर,रंगोली आदि की जानकारी दी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य दीनानाथ जी ने बच्चों की इस कला को सराहा और कहा कि हम अपने विद्यालयों के बच्चों को तृतीय सोपान,राज्य पुरस्कार,राष्ट्रपति पुरस्कार तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में डॉ0 सुरेंद्र प्रसाद, तौवाब अली, वीरेन्द्र यादव,बी0एन0 तिवार,मनीष श्रीवास्तव,देवेश श्रीवास्तव,संतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे विद्यालय स्काउट मास्टर राजेश कुमार आर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार एवं स्वागत किया।इस मौके पर विद्यालय के सीनियर स्काउट आदर्श मिश्र,पंकज,प्रमोद,रणविजय, रत्नेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।