अनुराग लक्ष्य, 16 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
यह सियासत है साहब, यहां अपनी सत्ता, अपनी कुर्सी, और अपना दबदबा बनाने के लिए कौन, कहां और कब, केया बयान देदे, कुछ कहा नहीं जा सकता। आखिर कार फंस गए न, डी एम के नेता उदय निधि स्टालिन ।जिन्होंने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की संज्ञा दी थी। और अब ऐसा लगता है कि स्टालिन की मुश्किलें दिन बदिन बढ़ती ही जा रही हैं। लोग सड़कों पर उतर रहें हैं। धरने प्रदर्शन भी हो रहे हैं।
उदय निधि स्टालिन के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ। मुंबई की मीरा रोड पुलिस ने आई पी सी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
अभी कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर उदय निधि स्टालिन के खिलाफ एफ आई आर की मांग की थी। और इसी के साथ देश के कई राज्यों में उदय निधि स्टालिन के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें दिल्ली, यू पी, बिहार, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं। जहां की आवाम स्टालिन के दिए हुए बयान से आक्रोशित हैं।