बस्ती 15 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना अंतर्गत इजरगढ़ निवासी राम रूप की 15 वर्षीय पुत्री संजनी दिन में करीब 1:30 बजे कपड़ा धोकर अपने कमरे में चली गई और छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर घर में जान दे दी मिली जानकारी के अनुसार घर में संजनी की मां किसी काम से कमरे में पहुंची तो संजनी का शव कुंडी से लटकता देखकर दंग रह गई वह शोर मचाई शोरसुनकर लोग इकट्ठा हो गए घर वालों ने शव को नीचे उतारा तथा पुलिस को सूचना दी गायघाट के इंचार्ज सुनील कुमार गौड़ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।