डीएम ने की पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

बहराइच –  पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास खण्ड स्तर पर पेंशन योजनाओं के सत्यापन से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने ने यह भी निर्देश दिया कि 02 अक्टूबर 2023 तक शतप्रतिशत आयुषमान कार्ड का वितरण सुनिश्चित करायें तथा कार्ड वितरण की डे-बाई-डे की प्रगति से डीएम को भी अवगत कराना जाय। सचिवों को निर्देश दिया गया प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हेतु अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराया जाय। सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए लिन 516 ग्राम पंचायतों को बजट उपलब्ध करा दिया गया वहां पर 30 सितम्बर तक कार्य की न्यूनतम प्रगति 25 होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया जायेगा।

इसी प्रकार स्वच्छ शौचालय सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति में सुधार न पाये जाने पर डीपीआरओ सम्बन्धित सचिवों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्रालेख प्रस्तुत किया जाय। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि कार्यों में अपेक्षित सुधार हेतु प्रत्येक रविवार को डीपीआरओ जिला मुख्यालय पर सचिवों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करें। इस अवसर पर डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *