राष्ट्रपति महोदया द्वारा आयुष्मान भवः अभियान का 13 सितम्बर को किया जाएगा ऑनलाईन शुभारम्भ

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य-डीएम।

आयुष्मान भवः के अन्तर्गत-सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/नगरीय वार्ड।

17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्त दान महादान, अंगदान शपथ।

संत कबीर नगर  – आयुष्मान भवः’’ अभियान के शुभारम्भ एवं संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित कर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही ‘‘प्रधानमंत्री टी0बी0मुक्त भारत अभियान’’ का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नामक अभियान का संचालन किया जाना है। जिसका शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर को ऑनलाईन किया जायेगा। इस अभियान के सफल संचालन में अन्तर्गविभागीय समन्वय की अहम भूमिका है। अभियान के 05 प्रमुख घटक है। सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक) आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड।

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्त महादान व अंगदान शपथ लिया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेला का आयोजन जनपद के जिला चिकित्सालय सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो/उपकेन्द्रो पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार को किया जायेगा। जिसमें प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, द्वितीय सप्ताह में टी0बी0, कुष्ठ, एवं अन्य संचारी रोग, तृतीय सप्ताह में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बन्धित एवं चर्तुथ सप्ताह में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी।

आयुष्मान सभा के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर वीएचएसएनसी/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण व लाभार्थियों का केवाईसी, गैर संचारी रोगों की जॉच, नियमित टीकाकरण की जॉच, क्षय रोग आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत/नगरीय वार्ड के अन्तर्गत उनको सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने मानक सूचकांकों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने ‘‘प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त अभियान’’ पर बल देते हुए बताया कि टीबी रोगियों को उबारने में जिन संस्थाओं, क्षय रोगियों को गोद लेने वाले अधिकारी एवं उद्यमी, ग्राम प्रधानों/नगरीय निकायों, निक्षय मित्रों को सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 महेश प्रसाद, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0के0 सोनी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पी0डी0 संजय नायक, डी.सी. मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, मुख्य कार्य पालक अधिकारी मत्स्य विजय मिश्र, डी.पी.आर.ओ. प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 आर0के0 पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता आरईएस जे0बी0 सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका विनय कुमार मिश्र, ई0ओ0 हैंसर बाजार उमेश पासी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *